साइबर ठगी करने में शामिल तीन युवक गिरफ्तार

गया से रमेश कुमार की रिपोर्ट
गया पुलिस के द्वारा तीन साइबर ठगी करने में शामिल युवकों को गिरफ्तार किया। उक्त जानकारी वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि मानपुर बुनियाद गंज थाना क्षेत्र में कोई व्यक्ति 112 नम्बर पर कॉल कर जानकारी दिया। प्राप्त सूचना पर स्थानीय थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार द्वारा के द्वारा तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया। तीनो नवादा जिला के मंझवे गाँव के रहने वाले हैं।
Hits: 140
क्या हमारे पास हमारे लिए समय है ?
पंडुई : गौरवशाली अतित का एक विरासत
08 मई 2022 रविवार को सूर्याेदय से दोपहर 02ः58 मिनट तक रविपुष्यमृत योग
अप्रशिक्षित शिक्षकों ने डीईओ गया से वेतन भुगतान की लगाई गुहार
शाकद्वीप: शक संबत और मध्य एशिया