दुर्गा माता की मूर्ति का रोने की वीडियो वायरल, भक्तों की जुटी भीड़

गया से रमेश कुमार एवं ब्रज भूषण पाण्डेय की रिपोर्ट
भगवान विष्णु की नगरी गयाजी में कल शाम से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे बैरागी स्थित दुर्गा माता मंदिर में मूर्ति के आँख से आंसू बह रही है। इस वायरल वीडियो के बाद लोगों की भीड़ जमा होने लगी और दुर्गा माता की जयकारे लगाने लगे। शाम से ही बेकाबू भीड़ मूर्ति के दर्शन के लिए लालायित होने लगे। किसी तरह से स्थानीय प्रशासन ने आकर भीड़ पर काबू पाया।
वहीं कुछ स्थानीय लोगों ने कहा कि मूर्ति के आंख में किसी भक्त के द्वारा सोने की आंख लगाने की बजह से मूर्ति की आंख सफेद दिख रही थी। दूसरी ओर उपस्थित रहे श्रद्धालुओं ने बताया कि हम लोग मोबाइल पर वायरल वीडियो देखकर इसकी सत्यता जानने आये हैं।
Hits: 94
क्या हमारे पास हमारे लिए समय है ?
पंडुई : गौरवशाली अतित का एक विरासत
08 मई 2022 रविवार को सूर्याेदय से दोपहर 02ः58 मिनट तक रविपुष्यमृत योग
अप्रशिक्षित शिक्षकों ने डीईओ गया से वेतन भुगतान की लगाई गुहार
शाकद्वीप: शक संबत और मध्य एशिया