बिहार राज्य के औरंगाबाद जिले में फर्जी क्लिनिक और डॉक्टरों का बोलबाला

अ.भा.सं.सू. औरंगाबाद : अनील कुमार मिश्रा
सस्ती और सुलभ इलाज के नाम पर लूटे जाते हैं गरीबों के धन, जानकारी के अभाव मे फर्जी डाँक्टर मरीजों की लेते आ रहे हैं जान
बिहार के औरंगाबाद जिले में फर्जी डॉक्टरों की लापरवाही के कारण होने वाले मौत अथवा मौत के बदले पैसों के लेन-देन जब बिकराल रूप धारण कर लेते हैं तो बातें सड़कों एवं मीड़़िया के बीच पहुँच जाता है और फर्जीवाड़े क्लिनिक संचालको का मनमानी सुर्खियों में होते हैं। जीसकी बोली महज चंद पैसो से बिचौलिए लगाते हैं और मौत के बदले चंद पैसो से मामले को दबा दिया जाता है। फिर वही होता है जो होते आ रहा है। हंगामे के बाद बिचौलिए की मध्यस्था और मौत के बदले चंद पैसों की लेनदेन।
औरंगाबाद में फर्जी क्लीनिक में गलत इलाज़ के कारण हो जाती है मरीजों की मौत
औरंगाबाद में फर्जी क्लीनिक में गलत इलाज के कारण कई मरीजो की मौत हो जाती है तो कई को इलाज के बाद तरह-तरह की अन्य शारीरिक बीमारियो का सामना करना पड़ता है। कई ऐसे फर्जी क्लीनिक औरंगाबाद में हैं जहाँ मरीजो की मौत हुई है और परिजनों द्वारा हंगामा किया गया है। कुछ दिनों तक काम बंद होने के बाद पुनः क्लीनिक चालू हो जाता है।
फर्जी क्लिनिक और फर्जी डॉक्टरों का बोलबाला पर औरंगाबाद जिले में स्वास्थ्य महकमा चुप है। जनता के चितकार के बाद भी फर्जी क्लिनिक पर डीएम साहब की तो नजर ही नहीं पड़ती। ऐसी घटनाओं में जाँच के नाम पर मोटी रकम से जेब भर जाती है। जब जेब भर ही जाती हैं तो स्वास्थ्य महकमा का चुप रहना भी लाजिमी है। क्योंकि लूटने और लूटाने वाले दोनो केवल जनता को लूटते है।
Hits: 81
क्या हमारे पास हमारे लिए समय है ?
पंडुई : गौरवशाली अतित का एक विरासत
08 मई 2022 रविवार को सूर्याेदय से दोपहर 02ः58 मिनट तक रविपुष्यमृत योग
अप्रशिक्षित शिक्षकों ने डीईओ गया से वेतन भुगतान की लगाई गुहार
शाकद्वीप: शक संबत और मध्य एशिया