गणतंत्र दिवस पर झण्डोत्तोलन हुआ

Gaya : पुलिस लाइन स्थित पंडित रामानंद तिवारी प्राथमिक सह माध्यमिक संस्कृत विद्यालय के प्रांगण में विद्यालय सचिव जनकवि रमेश मिश्र मानव ने राष्ट्रीय झण्डोत्तोलन कर तिरंगे की सलामी दी.
विद्यालय के प्रधानाचार्य डा0 राम जतन मिश्र ने भारत के महान स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया तथा उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये. उन्होंने बतलाया कि स्वतंत्रता सेनानियों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले मगध के विभूतियों के त्याग, समर्पण, और बलिदान को उचित सम्मान नहीं मिला. यही बात सामाजिक कार्यकर्ता त्रिवेणी शर्मा सुधाकर भी कहा करते थे कि मगध के महान क्रांतिकारी नेता सरकार द्वारा उपेक्षित रहे हैं. जिनमें सिपाही विद्रोह के मंगल पांडे, किसान नेता पंडित यदुनन्दन शर्मा और अनन्त देव मिश्र का नाम उल्लेखनीय है.

समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय सचिव रमेश मिश्र मानव ने घोषणा की कि इन सभी महान विभूतियों को सरकार से उचित सम्मान दिलाने की प्रतिबद्धता दुहराई. उन्होंने कहा कि किसान से जुड़ी समस्या का समाधान हो, या फिर गुरारू चीनी मिल जैसा व्यावसायिक प्रतिष्ठान हो, सबमें इन महान पुरुषों का भरपूर योगदान रहा है.
कापरेटिव के जनक अनन्त देव मिश्र के योगदान को तो एकदम नहीं भुलाया जा सकता. उन्होंने गांव गांव घूमकर महिला समूह का गठन किया. जिसका लाभ दूसरे राज्य भी उठा रहे हैं.नमन करता हूँ, चरण वन्दन करता हूँ धरती के सच्चे सपूत को.
समारोह को श्री मती संजू कुमारी, अमित पांडे, शशि भूषण, शंकर आचार्य, अंजू देवी, सहोदर पासवान, सुग्रीव सिंह, शशिभूषण सिंह, ने संबोधित किया. अन्त में विद्यालय के नौनिहालों को पुरस्कृत किया गया..
Hits: 6
क्या हमारे पास हमारे लिए समय है ?
पंडुई : गौरवशाली अतित का एक विरासत
08 मई 2022 रविवार को सूर्याेदय से दोपहर 02ः58 मिनट तक रविपुष्यमृत योग
अप्रशिक्षित शिक्षकों ने डीईओ गया से वेतन भुगतान की लगाई गुहार
शाकद्वीप: शक संबत और मध्य एशिया