पंडित गोपाल लाल महतो का जीवन प्रतिभाओं को रोशनी देती रहेगी : विवेकानंद

कार्यालय संवाददाता
गया : बहुमुखी प्रतिभा के धनी पंडित गोपाल लाल महतो का जीवन एक सफल पत्रकार ( काश) पत्रिका के प्रधान संपादक कुशल प्रशासनिक पदाधिकारी के अलावे उच्च कोटि के साहित्यकार ,कवि, लेखक, समाजसेवी के अलावे राजनीतिज्ञ धरातल को अभी सिंचित किया है ।उन्होंने मानवीय गरिमा को बढ़ाकर महान कार्य संपादित किया है।
आज 19 अप्रैल 21 कोअसमय मे हम सबों से वे अपने भरे पूरे परिवार के अलावा भारी संख्या में शुभचिंतकों को छोड़कर सदा सर्वदा के लिए चले गए । यह खासकर मेरे लिए मेरे परिवार के तमाम सदस्यों के लिए असहनीय पीड़ा दायक है। अब हमारे आप के समक्ष धैर्य के अलावा कोई विकल्प भी नहीं है। किंतु हमें विश्वास है कि उनकी अमर यस कृति प्रकाश स्तंभ की भांति हम सबों को हमेशा प्रकाशदीप बन कर युग युग युग तक मार्गदर्शन करता रहेगा वे जन श्रद्धा के अधिकारी बने रहेंगे।
मैं उनकी दिवंगत आत्मा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रभु से प्रार्थना करता हूं कि उनकी दिवंगत आत्मा को चीर शांति , तथा परिवार एवं शुभचिंतकों को धैर्य धारण की शक्ति प्रदान करें।

Hits: 25
क्या हमारे पास हमारे लिए समय है ?
पंडुई : गौरवशाली अतित का एक विरासत
08 मई 2022 रविवार को सूर्याेदय से दोपहर 02ः58 मिनट तक रविपुष्यमृत योग
अप्रशिक्षित शिक्षकों ने डीईओ गया से वेतन भुगतान की लगाई गुहार
शाकद्वीप: शक संबत और मध्य एशिया