जाप कार्यकर्ताओं ने किया अर्ध नग्न प्रदर्शन

पप्पू यादव की लोकप्रियता से डर गई हैं बिहार सरकार:-राजू दानवीर
पटना से मनीष कुमार पांडे की रिपोर्ट
पटना : जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव की रिहाई के लिए लगातार आंदोलन जारी है। पूरे प्रदेश में पार्टी नेता व कार्यकर्ता बिहार सरकार से पप्पू यादव की अभिलंब रिहाई की मांग कर रहे हैं ।आज पटना आर्ट कॉलेज के सामने राजू दानवीर के नेतृत्व में जन अधिकार युवा परिषद और छात्र परिषद के द्वारा अर्धनग्न प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जन अधिकार युवा परिषद के अध्यक्ष राजू दानवीर ने कहा कि हमारी लड़ाई जारी है । अगर अविलम्ब पप्पू यादव की रिहाई नहीं हुई तो बिहार में उग्र आंदोलन होगा.पार्टी का एक एक कार्यकर्ता लोगों के घर घर जाकर सरकार की साजिश के बारे में बताएगा।
युवा परिषद के अध्यक्ष राजू दानवीर ने कहा कि पप्पू यादव की लोकप्रियता दोनों को हजम नहीं हो रही थी। इसलिए उन्हें फर्जी मुकदमें में जेल भेजने का काम किया गया है। अगर अबिलम्ब पप्पू यादव की रिहाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साजिश रचकर पप्पू यादव को जेल भेजने का काम किया है। पप्पू यादव स्वास्थ लगातार गिर रहा हैं। छात्रों और युवाओं में गुस्सा हैं। पप्पू जी रिहाई तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा
युवा और छात्र द्वारा आयोजित इस अर्ध नग्न प्रदर्शन में सचितानन्द यादव, अनिल पासवान, राजीव कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, अमित जयसवाल, मोनू कुमार, सन्तोष यादव, राजीव रंजन, नीतीश कुमार, आशीष कुमार, भानु यादव, चन्दन कुमार,अमरनाथ कर, बिटटू कुमार, मुकेश कुमार, मौजूद थे।
Hits: 21
क्या हमारे पास हमारे लिए समय है ?
पंडुई : गौरवशाली अतित का एक विरासत
08 मई 2022 रविवार को सूर्याेदय से दोपहर 02ः58 मिनट तक रविपुष्यमृत योग
अप्रशिक्षित शिक्षकों ने डीईओ गया से वेतन भुगतान की लगाई गुहार
शाकद्वीप: शक संबत और मध्य एशिया