जाँच चौकी पर इंट्री माफियाओं का बना दहशत

खौफ के साए में परिवहन कर्मी करते हैं ड्यूटी
पुलिस भी इन माफियाओं के सामने टेकि है घुटना पूर्व में परिवहन कर्मियों के साथ हुई घटना के बाद भी अबतक पुलिस की नहीं दिखी सख्ती
संवाददाता गया
गया ज़िला के डोभी प्रखंड के बाराचट्टी थाना अंतर्गत समेकित जाँच चौकी सूर्यमंडल पर फिर से एकबार दलालों का बढ़ता आतंक परिवहन के कर्मी दहशत में करते हैं ड्यूटी।
पुलिस प्रशासन इन दलालों के दबाव में नहीं उठाती है कोई भी ठोस कदम
आखिर क्या वजह है इन दलालों के सामने बिहार के गया ज़िला की पुलिस टेकती है घुटना
गया के डोभी चेकपोस्ट पर ड्यूटी में तैनात कर्मी ने बताया के बीते तीन दिन पूर्व डोभी के समेकित जाँच चौकी पर दलालों द्वारा जबरन वाहन छोड़ने के लिए हथ्यार का भय दिखा कर छोड़ने का दबाव बनाते हैं के ऐसा नहीं किया तो हथ्यार का भय दिखा कर फ़ाइल छीन लिया और वाहन को पास करा दिया ऐसे में ड्यूटी में तैनात कर्मी नरेंद्र दुबे ने खतरा मोल लेकर ड्यूटी नहीं करने की बात कही और काउंटर छोड़ दिया जिससे घंटों वाहन का आवागवन बाधित रहा हालांकि अभीतक इसकी लिखित में कोई शिकायत नहीं कि गई है । बता दें कि पूर्व में भी ऐसी घटना समेकित जाँच डोभी में ड्यूटी में तैनात कर्मी नरेंद्र दुबे को दलालों (इंट्री माफियाओं ) द्वारा जान मारने की धमकी दी जा चुकी थी। जिसके लिए स्थानीय थाना को आवेदन भी दिया गया था लेकिन किसी प्रकार की पुलिस की ओर से कोई एक्शन नहीं लिया गया । ऐसे में परिवहन कर्मी भय के साए में रह कर ड्यूटी कर रहे हैं और दलालों की मनमानी से वाहन को मजबूरन छोड़ देते हैं जिसकी वजह से सरकार को प्रत्येक दिन लाखों का लगता है चुना जिसका ज़िम्मेदार सरकार की लापरवाही है इसका मुख्य कारण यह है के पुलिस अधिकारी दल बल के साथ ड्यूटी में न रहना । अगर समेकित जाँच चौकी पर पुलिस अधिकारी की तैनाती नहीं होती है तो प्रत्येक दिन सैकड़ों इंट्री माफिया टैक्स को अपने पॉकेट में रख कर सरकार को चुना लगाते रहेंगे ।
आइए जानते हैं कौन कौन किस गांव के लोग करते हैं चेक पोस्ट पर दलाली
बता दें कि प्रत्येक दिन डोभी के एनएच दो पर सूर्यमंडल के निकट बने समेकित जाँच चौकी पर उत्तरप्रदेश व बंगाल झारखण्ड की ओर से आने वाले ट्रक ड्राइवर को आसपास के ही गांव के लोग इशारे में हाथ दिखा कर वाहन रोकवा कर दिन के उजाले में खुद रुपया वसूल कर अपनी संपत्ति बढ़ा रहे हैं और सरकार को टैक्स से वंचित कर तैनात परिवहन कर्मियों को जान मारने का भय दिखा कर वाहन पास कराते हैं । जिससे सरकार को टैक्स न जा कर सीधा दलालों की पैकेट में सरकार के टैक्स का रुपया जाता है । लेकिन पुलिस इन्हें नज़र उठा कर भी नहीं देखती क्या भारत का कानून इन माफियाओं पर लागू नहीं या पुलिस लॉ एंड आर्डर ही सुस्त
है। सूत्रों ने बताया के घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी गुरुवार को डोभी और बाराचट्टी थाना की पुलिस ने समेकित जाँच चौकी सूर्य मंडल परिवहन विभाग का औचक निरीक्षण करने पहुँची तो तीन दलाल को रंगे हाथ पकड़ कर थाना लाकर पूछताछ कर रही है । सूत्र बताते हैं के पुलिस के इस छापेमारी से माफियाओं में हडकंम्प मच गया लेकिन कोई असर नहीं पड़ा फिर भी दलाल अपने काम को जोरों पर अंजाम दे रहे हैं ।
Hits: 7
क्या हमारे पास हमारे लिए समय है ?
पंडुई : गौरवशाली अतित का एक विरासत
08 मई 2022 रविवार को सूर्याेदय से दोपहर 02ः58 मिनट तक रविपुष्यमृत योग
अप्रशिक्षित शिक्षकों ने डीईओ गया से वेतन भुगतान की लगाई गुहार
शाकद्वीप: शक संबत और मध्य एशिया