धनु राशि एवं मूल नक्षत्र में प्रवेश कर रहे सूर्य देव, जाने 12 राशियों पर क्या होगा असर

कार्यालय संवाददाता
भगवान सूर्य एक वर्ष में 12 राशियों एवं 27 नक्षत्रों में गोचर करते हैं और प्रत्येक राशि में 30 दिनों तक तथा प्रत्येक नक्षत्रों में 15 दिनों तक रहते हैं। जिसे सौर मास कहा जाता है। इसी क्रम में 16 दिसंबर गुरुवार को दिन में – 12ः31 मि. पर सूर्य धनु राशि में प्रवेश कर रहे हैं जो सूर्य के मित्र ग्रह गुरु की राशि है। आचार्य धीरज द्विवेदी ‘याज्ञिक’ जी ने बताया कि इसके साथ सूर्य ज्येष्ठा नक्षत्र से मूल नक्षत्र में प्रवेश कर रहे हैं। इसी के साथ खरमास भी आरंभ हो जा रहा है। धनु राशि में सूर्य के प्रवेश से संक्रांति के समय ग्रहों की महायुति होने से सर्दियों में मैदानी इलाकों में हलकी बारिश तथा पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फ़बारी लेकर आएगी। जिससे प्रदूषण में कमी होगी और ठंड बढ़ेगी।

आइए जानते हैं सूर्य के राशि परिवर्तन से 12 राशियों पर क्या होगा असर…
- मेष राशि : भाग्य में वृद्धि होगी, आर्थिक उन्नति से साथ-साथ पैसा बचेगा, प्रमोशन की प्रबल संभावना है, गोचर की अवधि में पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा, पिता की सेहता का ख्याल रखना होगा, नौकरी में नई जिम्मेदारी मिलेगी।
- वृष राशि : विदेश यात्रा का योग बनेगा, कार्यस्थल पर धन लाभ होगा, नौकरी की तलाश करने वालों के लिए यह गोचर शुभ रहेगा, लाइफ स्टाइल को लेकर सावधान रहना होगा, माता की सेहत में गिरावट आ सकती है, कोर्ट-कचहरी के मामलों पर धन खर्च होगा।
- मिथुन राशि : गुस्से पर कंट्रोल करना होगा, शादीशुदा जिंदगी के लिए यह गोचर शुभ रहेगा, किसी खास इंसान से विवाद हो सकता है, विदेशी कंपनी के साथ काम करने का मौका मिलेगा, नौकरीपेशा वालों को धन लाभ होगा, मांसपेशियों की समस्या परेशान करेगी।
- कर्क राशि : मुकदमेबाजी में सफलता मिल सकती है, रोजगार में उन्नति होगी, पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे, सट्टे या जुएबाजी में पैसा लगने से नुकसान होगा, नौकरी में अधिकारियों का सहयोग मिलेगा, परिवार में बच्चों का खास ख्याल रखना होगा।
- सिंह राशि : किस्मत का पूरा साथ मिलेगा, किसी भी काम में आसानी से सफलता मिल जाएगी, परीक्षा में प्रदर्शन अच्छा रहेगा, नौकरी में भी सफलता मिलने वाली है, संतान से सुख मिलेगा, रिश्तों में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, गाड़ी पर खर्च बढ़ेगा।
- कन्या राशि : मानसिक तनाव बढ़ेगा, माता के साथ विवाद हो सकता है, सेहत को लेकर सावधान रहना होगा, वरना बीमार पड़ सकते हैं, परिवार में झगड़े का माहौल रहेगा, धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं।
- तुला राशि : शत्रुओं से छुटकारा मिलेगा, सेहत अच्छी रहेगी जिस कारण जीवन के सुख का आनंद लेंगे, भाई से आर्थिक लाभ मिलेगा, कोई प्रभावशाली इंसान आपका मित्र आ सकता है।
- वृश्चिक राशि : इनकम बढ़ेगा, सरकारी योजना का लाभ मिलेगा, पिता की संपत्ति से धन लाभ होगा, गोचर के दौरान खराब दिनचर्या मानसिक तनाव देगा, निवेश के लिए यह गोचर शुभ साबित होगा, संपत्ति खरीद सकते हैं, व्यापार में मुनाफा बढ़ेगा।
- धनु राशि : नौकरी में प्रमोशन होगा, राजनितिक सफलता मिल सकती है, समाज में सम्मान मिलेगा, परिवार में पिता के साथ अच्छे संबंध बनेंगे, संतान सुख मिलेगा, वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा, पेट से संबंधित समस्या परेशान कर सकती है।
- मकर राशि : सेहत पर धन खर्च होगा, दैनिक आय में वृद्धि होगी, नींद न आना, आंखों की रोशनी और पेट की समस्याओं से परेशान हो सकते हैं, विदेश व्यापार में मुनाफा बढ़ेगा, परिवार में पिता की सेहत का खास ध्यान रखना होगा।
- कुंभ राशि : लव पार्टनर को नौकरी में उन्नति होगी, नौकरी में सैलरी बढ़ सकती है, पार्टनरशिप के बिजनेस से लाभ मिलेगा, शादीशुदा जिंदगी में पार्टनर के साथ मधुर संबंध रहेंगे, सरकारी कर्मचारीयों को कर्यस्थल पर लाभ मिलेगा।
- मीन राशि : नौकरीपेशा में आर्थिक उन्नति होगी, बिजनेस में धन लाभ और प्रसिद्धि मिलेगी, गोचर के दौरान गुस्से पर कंट्रोल रखना होगा, समाज में छवि अच्छी रहेगी, परिवार के सदस्यों और दोस्तों का साथ मिलेगा, गले की समस्या परेशान कर सकती है।
Hits: 63
क्या हमारे पास हमारे लिए समय है ?
पंडुई : गौरवशाली अतित का एक विरासत
08 मई 2022 रविवार को सूर्याेदय से दोपहर 02ः58 मिनट तक रविपुष्यमृत योग
अप्रशिक्षित शिक्षकों ने डीईओ गया से वेतन भुगतान की लगाई गुहार
शाकद्वीप: शक संबत और मध्य एशिया