मालवीय एवं वाजपेई के जन्म-दिवस पर आयोजित समारोह सम्पन्न

कार्यालय संवाददाता आयुष मिश्रा
Gaya : डॉक्टर विवेकानंद पथ गोल बगीचा स्थित आयुर्वेद चिकित्सा भवन में भारतीय राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा एवं मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान द्वारा भारतरत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म-दिवस पर आयोजित समारोह का शुभारंभ बिहार के जाने-माने साहित्यकार आचार्य राधामोहन मिश्र माधव ने किया। उन्होंने दोनों विभूतियों की वर्तमान में बढ़ती प्रासंगिकता पर बल देते हुए कहा कि वर्तमान में जिस तरह आंदोलन संस्कृति का विकास हुआ है वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। संवैधानिक संस्थाओं का घेराव करना, यातायात अवरुद्ध करना एवं बंदी का आह्वान स्वतंत्र भारत में विरोध प्रदर्शन के लिए सटीक नहीं माने जा सकते।
मगध विश्वविद्यालय के पूर्व विभागाध्यक्ष रहे प्रोफेसर उमेश चंद्र मिश्र शिव एवं ऑल इंडिया जूलॉजी साइंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर डीएन पांडे ने बढ़ती अराजकता, आतंकवाद, उग्रवाद, अलगाववाद, जातिवाद के साथ राष्ट्र की संस्कृति की विकृति अवसरवादी और सिद्धांत हीन मंडली पर घोर चिंता व्यक्त करते हुए कहा की आवश्यक हो गया है कि हम गंभीरता पूर्वक विचार कर राष्ट्रकल्याण के लिए इन महापुरुषों के बताए मार्ग का अनुसरण करें। यही एकमात्र रास्ता है।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े भारतीय राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर विवेकानंद मिश्र ने अपने उद्गार में कहा कि नैतिक जीवन को सैद्धांतिक नहीं व्यवहारिक रूप देने वाले महापुरुषों में महामना पंडित मदनमोहन मालवीय एवं जननायक अटल बिहारी बाजपेई ने भारतीय संस्कृति की जिस आधारशिला को स्थापित किया है उसमें मानवीय जीवन के समग्र विकास की अवधारणा सुरक्षित है। महापुरुषों में दोनों के नाम अग्रगण्य हैं और युग-युग तक अमर रहेंगे।
प्रभूत संख्या में उपस्थित राजनीतिकों, शिक्षाविदों, प्रबुद्ध जनों ने संक्षिप्त विचार रखते हुए ध्येय युगद्रष्टाओं में श्रद्धा निवेदित करने वाले प्रमुख व्यक्तियों में आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज गया के पूर्व प्राचार्य डॉ रामेश्वर त्रिपाठी, आचार्य अरुण मिश्र मधुप, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. राम सिहासन सिंह, अमरनाथ धोकडी, समाजसेवी अपराजिता मिश्रा, दीपक पाठक अधिवक्ता, एस एन मिश्रा, कवि गजेंद्र लाल अधीर, केशव लाल भइया भाजपा के वरिष्ठ नेता सिद्ध नाथ मिश्र, राजू लाल भैया, रतन बाबू कटरियार, करहट्टा पंचायत के मुखिया अरुणोदय मिश्रा, युवा समाजसेवी रणजीत पाठक, पवन कुमार मिश्रा, अधिवक्ता प्रो० रीना सिंह, आचार्य रूप नारायण मिश्र, विद्या बाबा, आचार्य राम यतन मिश्रा, डॉ. जियाउद्दीन, डॉ. अब्दुल खैर, लालबाबू चौधरी, श्री केवल सिंह, अनंत मराठे, विदेश सिंह, रामदेव यादव, सीधेश्वर पाठक, जितेंद्र ठाकुर, अमित गोस्वामी, फूल कुमारी यादव, शांति देवी, शंभू गिरी, विनोद कुमार सिन्हा, बबलू राम, प्रमोद विश्वकर्मा, नथुन यादव, डॉ. किरण पाठक, शीला त्रिपाठी, विपिन गिरी, सुनील गिरी, डॉ. राजेंद्र मिश्र, हरिद्वार मिश्र, वैष्णवी, मांडवी गुर्दा हैं।
Hits: 18
क्या हमारे पास हमारे लिए समय है ?
पंडुई : गौरवशाली अतित का एक विरासत
08 मई 2022 रविवार को सूर्याेदय से दोपहर 02ः58 मिनट तक रविपुष्यमृत योग
अप्रशिक्षित शिक्षकों ने डीईओ गया से वेतन भुगतान की लगाई गुहार
शाकद्वीप: शक संबत और मध्य एशिया