बैरिया ग्राम में पंच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का आयोजन

गया से ब्रज भूषण पाण्डेय की रिपोर्ट
जिले के वजीरगंज प्रखण्ड के बैरिया गाँव में श्री शिव जी परिवार एवं हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित किया जा रहा है। प्रतिमा स्थापना के क्रम में पंच दिवसीय यज्ञ का आयोजन किया गया है।

जिसकी शुरूआत 31 जनवरी 2023 को जलयात्रा कर किया गया। 1 फरवरी 2023 को पंचांग पूजा एवं 2 फरवरी को घीवास किया गया। वहीं 3 फरवरी को शिव परिवार व हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा कर 4 फरवरी 2023 को भण्डारा कर पूजन समाप्त किया जायेगा।
बताते चलें कि प्राण प्रतिष्ठा व पूजन आचार्य वैदिक ललन कश्यप जी के आचार्यत्व में सम्पन्न किया जा रहा है। वहीं प्रधान पूजारी दिनेश कुमार गुप्ता जी हैं। वजीरगंज प्रखण्ड वासीयों के साथ व सहयोग से पंच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का आयोजन भक्ति व श्रद्धा के साथ किया जा रहा है।
Hits: 175
क्या हमारे पास हमारे लिए समय है ?
पंडुई : गौरवशाली अतित का एक विरासत
08 मई 2022 रविवार को सूर्याेदय से दोपहर 02ः58 मिनट तक रविपुष्यमृत योग
अप्रशिक्षित शिक्षकों ने डीईओ गया से वेतन भुगतान की लगाई गुहार
शाकद्वीप: शक संबत और मध्य एशिया