राजद के बिहार प्रदेश सचिव प्रवीण कुमार शर्मा ने शिवरात्रि एवं होली की समस्त बिहार वासियों को शुभकामनाएँ दी

गया से राजेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
बताते चलें कि राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश सचिव प्रवीण शर्मा ने आने वाले शिवरात्रि एवं होली की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रवीण शर्मा ने कहा कि शिवरात्रि एवं होली हिंदुओं की पवित्र त्यौहार है। होलीका दहन खत्म होते ही हिंदू धर्म के अनुसार नए वर्ष का शुभारंभ हो जाता है। प्रवीण शर्मा ने यह भी कहा कि आज जो बिहार में बजट पेश किया गया है। वह बिल्कुल बेबुनियाद है इस बजट में कहीं से ना ही छात्रों के लिए और ना ही किसानों के लिए यह बजट सरकार के द्वारा पेश किया गया है। खासकर आज जो बिहार में बेरोजगारी की मार है उस पर प्रवीण शर्मा ने कहा कि सरकार बेरोजगारों को रोजगार की सुविधा मुहैया कराए साथ साथ आने वाला शिवरात्रि एवं होली की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी

Hits: 11
क्या हमारे पास हमारे लिए समय है ?
पंडुई : गौरवशाली अतित का एक विरासत
08 मई 2022 रविवार को सूर्याेदय से दोपहर 02ः58 मिनट तक रविपुष्यमृत योग
अप्रशिक्षित शिक्षकों ने डीईओ गया से वेतन भुगतान की लगाई गुहार
शाकद्वीप: शक संबत और मध्य एशिया