श्रीशालिग्राम भगवान् जी का विशेष पूजन, अर्चन, अलंकार, श्रृंगार प्रारंभ

कार्यालय संवाददाता
श्री विष्णु पादो विजयते
श्री गया गदाधर क्षेत्र में वैशाख कृष्ण चतुर्थी तिथि दिनांक( 30:04:2021) के विशेष अवसर पर आंध्र प्रदेश स्थित मंत्रालय श्री राघवेन्द्र स्वामी मठ के प्रस्तुत पीठाधिपति श्रीश्री 1008 श्री सुबुधेंद्र तीर्थ स्वामीजी महाराज के अनुग्रह कृपा से श्री मंत्रालय पं• रामाचार्य गुरुदेव जी के तत्वावधान में (श्री गंडकी नदी से प्राप्त) श्री शालिग्राम भगवान् जी का विशेष पूजन अर्चन अलंकार श्रृंगार एवं विष्णु सहस्त्र नाम, पवमान सुक्त, पुरुषसुक्त, मन्यूसुक्त, नरसिंह स्तोत्र पाठ, मंत्रालय वैदिक पाठशाला के आचार्य एवं विद्यार्थियो द्वारा निरंतर 18 दिनों तक पाठ किया जाएगा। एक शालिग्राम भगवान् का पूजन करने से अनेक दिव्य क्षेत्रों का फल मिलता हैं। अनेकों शालिग्राम भगवान् जी पूजन अर्चन करने से सभी विशेष दिव्य क्षेत्रों का पूर्ण फल प्राप्त होता है।

इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य सम्पूर्ण विश्व में भयावह रूप से कोरोना नामक महामारी से अत्यंत लोग पीड़ित हुए हैं एवं नित्य हो रहे हैं। उन सभी लोगों को आयु आरोग्य ऐश्वर्य प्राप्त हो सभी विश्व वासियों का जीव जंतुओं का विशेष कल्याण हो। सभी जगह समृद्धि हो सभी आनंद मय रहे इसी विशेष कार्य हेतु यह पूजन अर्चन एवं पाठ निरंतर 18 दिनों तक मंत्रालय रामाचार्य वैदिक पाठशाला में होगा।
सर्वे जना: सुखिनो भवन्तु, समस्त सन्मंगलानी भवन्तु।।
Hits: 59
क्या हमारे पास हमारे लिए समय है ?
पंडुई : गौरवशाली अतित का एक विरासत
08 मई 2022 रविवार को सूर्याेदय से दोपहर 02ः58 मिनट तक रविपुष्यमृत योग
अप्रशिक्षित शिक्षकों ने डीईओ गया से वेतन भुगतान की लगाई गुहार
शाकद्वीप: शक संबत और मध्य एशिया