त्रुटिपूर्ण नाली निर्माण कार्य से ग्रामीणों में आक्रोश

गया से गजेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
काफी भारी अनियमितता से कराई जा रही है नाली निर्माण कार्य, नहीं है कोई अधिकारीयों का ध्यान
बताते चलें कि मोहनपुर प्रखण्ड के खडी पंचायत वार्ड नंबर 11 में नाली का निर्माण कार्य, बिना डिस्प्ले बोर्ड लगाए त्रुटिपूर्ण कराया जा रहा है। वहीं सीमेंटेड ईंट से नाली निर्माण कार्य जारी है। स्थानीय लोगों ने विरोध करते हुए बताया कि इस नाली की गहराई बहुत ही कम है और सीमेंटेड ईट का भी उपयोग किया जा रहा है। जिससे नाली निर्माण कार्य में कई तरह की त्रुटियां देखने को मिल रही है। ग्रामीणों ने पंचायत समिति राजेंद्र सिंह पर आरोप लगाते हुए बताया कि हमलोग नाली निर्माण कार्य को ठीक से कराने के लिए आग्रह, विनती किया था। लेकिन जबरदस्ती त्रुटिपूर्ण निर्माण कार्य कराते हुए राज्य सरकार के पैसों का दुरुपयोग व बंदरबाट करने में लगे हैं।
वहीं खडी पंचायत के मुखिया गुड्डू कुमार ने बताया की जेई के द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है। मैं सम्बन्धित आधिकारी को आवेदन देकर नालियों की त्रुटिपूर्ण निमार्ण कार्य की सूचना दे रखा हूँ। लेकिन प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा इस पर अभी किसी भी तरह का कार्रवाई नहीं किया गया है। जिससे आने वाले दिनों में नाली की अनियमितता में भारी लापरवाही से ध्वस्त होने की आशंका जाहिर की है।
Hits: 14
क्या हमारे पास हमारे लिए समय है ?
पंडुई : गौरवशाली अतित का एक विरासत
08 मई 2022 रविवार को सूर्याेदय से दोपहर 02ः58 मिनट तक रविपुष्यमृत योग
अप्रशिक्षित शिक्षकों ने डीईओ गया से वेतन भुगतान की लगाई गुहार
शाकद्वीप: शक संबत और मध्य एशिया