बारिश का जल अत्यन्त लाभकारी, जाने इसके प्रयोग के बारे में

अ.भा.सं.सू. प्रयागराज : आचार्य धीरज द्विवेदी ‘याज्ञिक’
क्या आप जानते हैं कि बारिश का पानी भी आपकी सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करता है। मानसून की वर्षा भारत की कृषि का एवं पीने के जल का आधार है। यह जीवन आधार तो है ही साथ ही इसके अद्भुत तांत्रिक प्रयोग भी हैं जो आपकी मनोकामनाओं को भी पूर्ण करते हैं और दुखों को भी समाप्त करते हैं।
- यदि आप बारिश का पानी इकठ्ठा करके संभाल कर रखते हैं और इसको यदि आप ईशान कोण में रखते हैं तो अचानक धन लाभ होता है।
- बारिश के पानी से यदि आप विष्णु और लक्ष्मी का अभिषेक एकादशी को करते हैं तो व्यापार में लाभ तो होता ही है तथा परिवार में प्रेम भी बढ़ता है।
- यदि बारिश के पानी से गणपति का अभिषेक करते हैं तो बुद्धि तेज होती हे। विवाह का योग भी शीघ्र बनता है।
- यदि कोई जातक अधिक बीमार है तो उसको रोज महामृत्युंजय मन्त्र का जाप करते हुए बारिश का जल औषधि के रूप में पिलाना चाहिए।
- यदि कर्ज अधिक हो रहा हे तो बारिश के पानी में दूध डाल कर स्नान करना चाहिए।
- सावन के महीने में बारिश के जल से जो शिवजी का जलाभिषेक करते हैं तो उनकी सारी परेशानियां दूर होती हैं।
- यदि आपका व्यापार पिछले कुछ समय से अच्छा नहीं चलता हो और आप परेशानी में हैं तो एक पीतल के लोटे या बर्तन में बारिश का पानी जमा कीजिये और इस जल से लक्ष्मी जी का अभिषेक करें और पूजा करके लक्ष्मी जी की आरती पढ़ें लाभ होगा।
Hits: 91
क्या हमारे पास हमारे लिए समय है ?
पंडुई : गौरवशाली अतित का एक विरासत
08 मई 2022 रविवार को सूर्याेदय से दोपहर 02ः58 मिनट तक रविपुष्यमृत योग
अप्रशिक्षित शिक्षकों ने डीईओ गया से वेतन भुगतान की लगाई गुहार
शाकद्वीप: शक संबत और मध्य एशिया