वृक्षारोपण कर प्रकृति के प्रति प्रेम, कर्तव्य व दायित्व का निर्वहन

कार्यालय संवाददाता
विश्व पर्यावरण दिवस पर हिंदु युवा शक्ति संघ गयाजी के सदस्यों ने सैकडों वृक्षारोपण कर प्रकृति के प्रति प्रेम, कर्तव्य व दायित्व का निर्वहन किया। हिन्दू युवा शक्ति संघ गयाजी आपके माध्यम से समाज को यह संदेश देता है कि सनातन हिन्दू धर्म शास्त्रनुसार हर व्यक्ति अपने जन्म के साथ ही प्रकृति का ऋणी होता है, जिसे प्रकृति के प्रति अपने प्रेम व कृतज्ञता को प्रकट कर ही इस ऋण से मुक्त हुआ जा सकता है। वर्तमान समयानुसार वृक्षों का रोपण व संरक्षण मानव जीवन के लिए अत्यंत कल्याणकारी है। इसे सामाज को गंभीरतापूर्वक ग्रहण करना चाहिए अन्यथा भविष्य में इसके परिणाम भयानक हो सकते है, साथ ही निवेदन करता है। जब भी अवसर प्राप्त हो वृक्षों का रोपण स्वयं भी करे व अन्यों को इस हेतु प्रेरित भी करें।

इस कार्यक्रम का आयोजन विष्णुपद स्थित गदाधर घाट, देव घाट, संगत घाट, गायत्री घाट, फल्गु नदी निकट वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।
आज के इस कार्यक्रम में अध्यक्ष विनय गुप्ता, सानु टैया, गोकुल दुबे, बबलू बर्नवाल, बबलू गुप्ता, रामु गुपुत, रोहम सिंह, बिट्टू सिंह, छोटू बारिक, छोटू गुपुत, ऋषि पाठक, किशोर गुर्दा, मिथुन गुपूत, रेहान सिंह, राहुल चौरसिया, गोल्डी गायब, अभिषेक कटरियार, शशि पांडेय, अमर नाथ मेहरवार, शेखर, आकाश पांडे, गुणपूर्ति आचार्य।
इस कार्यकर्म की जानकारी पं•राजा आचार्य जी ने दी।
Hits: 13
क्या हमारे पास हमारे लिए समय है ?
पंडुई : गौरवशाली अतित का एक विरासत
08 मई 2022 रविवार को सूर्याेदय से दोपहर 02ः58 मिनट तक रविपुष्यमृत योग
अप्रशिक्षित शिक्षकों ने डीईओ गया से वेतन भुगतान की लगाई गुहार
शाकद्वीप: शक संबत और मध्य एशिया